दीवार गिरने से पूर्व प्रधान की पत्नी सहित दो की मौत

बरेली। बरसात रुकने के बाद पक्की दीवार गिर जाने से दो लोग दब गए दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम को भेजा। थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव हाफिजगंज निवासी पूर्व प्रधान की पत्नी 45 वर्षीय रुकमा देवी साथ में 40 वर्षीय दयाराम पुत्र लालता प्रसाद चारपाई पर बैठे थे बारिश रुकने के बाद अचानक भरभराकर दीवार गिर गई

जिसमें दयाराम और रुकमा देवी की दब जाने से मौत हो गई। दोनो की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया , सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम को भेजा दयाराम की पत्नी की पहले मौत हो चुकी है। दयाराम के दो लड़का, एक लड़की है और रुकमा देवी के 6 लड़का है। सभी का रो – रो कर बुरा हाल है.

You may have missed