बरेली। भृष्टाचारी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिसकी शिकायतें लगातार अधिकारियों के पास आ रही हैं वही एंटीकरप्शन विभाग भी इन दिनों कई भृष्टाचारी लोगों को जेल भेज चुका है। ताजा मामला सीबीगंज का आया है। असल मे शुक्रवार को किला क्षेत्र के गांव रोठा के रहने वाले धर्मपाल मौर्य पुत्र कन्हई लाल ने जिला अधिकारी कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी पूजा 2021 से सीबीगंज के ईएसआई बीमा अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं जिसका वेतन 15 हजार प्रति माह मिलता है जिस पर ठेकेदार अभय हर माह साढ़े तीन हजार महीने कमीशन माँग रहा था जब पीड़िता ने कमीशन देने से इन्कार किया तो आरोपी ने पूजा को नोकरी से निकाल दिया। प्रार्थी ने आरोपी जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत कर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है और पत्नी को दुबारा से नौकरी पर लगाने की मांग की है।