स्टार शाइन क्रिएटिव एकेडमी के 30 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

बदायूँ। स्टार शाइन क्रिएटिव एकेडमी द्वारा नगर पालिका इंटर कालेज मे संचालित एक महीने का निशुल्क समर कैंप का आज रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा समापन हो गया। आज के समापन कार्यक्रम मे समर कैंप में आए सारे बच्चों ने प्रतिभाग किया था आज के कार्यक्रम में बच्चो ने डांस, मेंहदी, ब्यूटीशियन, ढोलक, ज्वैलरी डिजाइन और सिलाई मे जो कुछ भी सीखा था वो सब दिखाया था इसके साथ ही बच्चो ने डांस करके दिखाया और कंचन, इकरा, रहमा, आशना ने अपने डांस से समा बांध दिया , सन्नी ने रैप के साथ ही डांस भी किया जो सबको बहुत पसंद आया , युवराज ने भी अच्छा डांस किया जिसकी तारीफ सबने की थी साथ ही बच्चो को गेम कराए गए जिसमे सारे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

सिम्मी और आशना ने डुएट परफॉर्मेंस दी जिसको सारे बच्चों ने तालिया बजा कर पसंद किया समर कैंप में आए डांस के बच्चो ने ग्रुप डांस किया और कुछ बच्चो ने रैम्प वॉक करके अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई ये सारे कार्यक्रम मोना, नाजों बी, सिम्मी, आशना, सनी राठौर, युवराज की देखरेख में सम्पन्न किए गए स्टार शाइन क्रिएटिव एकेडमी की संचालिका सिम्मी नाजिर ने कहा कि वो ऐसे कार्यक्रम हमेशा करती रहती है और करती रहंगी जिससे बदायूं के बच्चो को कुछ सीखने को मिलता रहे इसके साथ ही उन्होंने समर कैंप के समापन कार्यक्रम में आए सभी बच्चो को जरूरी टिप्स दिए और उनसे कहा की आप लोगो ने इस समर कैंप में जो कुछ सीखा है उसका उपयोग करे और घर पर प्रैक्टिस करते रहें और आगे बढ़ते रहो,

मोना ने बच्चो को बताया कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए मेहनत करते रहो और अगर उनको सिलाई के लिए मेरी जरूरत हो तो मुझसे मिल सकती है कार्यक्रम के लास्ट मे सारे बच्चों को जलपान कराया गया , सिलाई मे अशमिजा, स्नेहा, रूबीना, कशिश, अनुष्का, ज्योति, अशखा, खुशी ब्यूटीशियन में नुद्रा, निशा, अलशीफा, अनमता,अरीबा, महेंदी में मदीना, तैयबा, उजमा, निदा, इरम, हिना आदि लोगो ने प्रीतिभाग किया कार्यक्रम नाजमा बेगम, रिजवाना, सनी राठौर, युवराज, आशना, ओम, कंचन, इकरा, रहमा, सत्यम, सिम्मी नाजिर, मोना, नाजों बी, बुशरा, इफरत आदि लोग उपस्थित रहे

You may have missed