फैक्टर जिला अस्पताल में ही लगवाए बाहर से लगवाने पर हो सकता है खतरा: सीएमएस

बरेली। जीवन रेखा हीमोफीलिया जन कल्याण समिति ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर सीएमएस से मांग की यदि कोई कंपनी फैक्टर बांटने के नाम पर कोई प्रोग्राम करना चाहे तो कृपया ऐसे लोगों को अनुमति न दी जाए में, क्योंकि बिना डॉक्टर की देख रेख में लगाया गया फैक्टर जानलेवा हो सकता है, एक इंटेस फार्मास्यूटिकल कंपनी के द्वारा हीमोफीलिया मरीजों के लिए दो-दो फैक्टर दिए जाने का जीवन रेखा हीमोफीलिया जन कल्याण समिति विरोध करती है। अध्यक्ष रेखा रानी के अनुसार, यदि किसी दूसरी कंपनी के फैक्टर मरीज को लगा दिए जाते हैं

उस मरीज के अंदर फिर जिला अस्पताल में लगाए जाने वाले फैक्टर प्रभावहीन हो जाएंगे जो मरीज के लिए जान लेवा साबित हो सकता है रेखा रानी ने सभी हीमोफीलिया मरीजों से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में ना आए केवल जिला अस्पताल में ही फैक्टर (fector) लगवाएं अपनी जान को जोखिम में ना डालें । जिला अस्पताल में सीएमएस से शिकायत करते समय रामकिशोर , महेंद्र पाल , अर्चना ,लक्ष्मी , ममता , शिल्पी , राजेश कुमार , निहाल , शबनम बी, सुभांश आदि मौजूद रहे ।

You may have missed