सालारपुर। बृहस्पतिवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान को जाने वाली डबल डेकर बस संचालक ने अब अपना ठिकाना बदलने में माहिर हैं। जहां पहले से ही नवादा चौकी के नाक तले अवैध बस स्टैंड संचालित था। जिसमें पिछले दिनों गुंडा टैक्स बसूली में संलिप्त जब एक दरोगा समेत एवं चर्चित सिपाही का नाम सामने आया तो नवादा चौकी इंचार्ज सहित पुलिस की जमकर छीछालेदर हुई थी और चर्चित सिपाही को कोतवाली सिविल लाइन से संबद्ध कर दिया गया। जिसके बाद नवादा चौकी इंचार्ज ने चौकी के पास बस खड़ी नहीं होने दी और उसका ठिकाना ही बदलवा दिया।अब पटेल चौक पर दादी की रसोई के पास का बृहस्पतिवार को शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डबल डेकर बस की छत पर कुछ युवक मोटरसाइकिल चढ़ाते नजर आ रहे हैं जो मोटरसाइकिल को बस पर लादकर गैर जनपद ले जाना चाहते हैं। बदायूं से गैर जनपदों को जाने वाली इन डबल डेकर बसों में अफीम ,चरस , गांजा की तस्करी का धंधा भी जोरों पर चल रहा है बस में यात्रा कर तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थों को खपाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे मामले पिछले समय उजागर भी हो चुके हैं लेकिन पुलिस का इन डबल डेकर बसों पर चाबुक नहीं चल रहा है ।क्योंकि प्रति महीने चौकी थानों में माथा टेंककर इनसे मोटी रकम पहुंचती है परिवहन विभाग भी इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। इसलिए इनके हौसले बुलंद हैं। इस संबंध मौके नवादा चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी का कहना है कि मैं हमेशा बसों के पीछे ही थोड़ा ही भागता रहूंगा मुझे अनेकों कार्य हैं ।मैं जो भी बस आती है उसका चालान कर देता हूं अब मुझे नहीं पता बस कहां खड़ी हो रही है