बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र में बजरंग ढाबा के पास पीलीभीत बाइपास रोड पर प्लाट के कब्जे को लेकर हुए बवाल के मुख्य आरोपी राजीव राणा पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को सुबह उसके सिटी स्टार होटल और पास में बनी दुकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। समय देने के बाद भी आरोपी पक्ष बरेली विकास प्राधिकरण को होटल का नक्शा नहीं दिखा पाया। इसके बाद नोटिस भेजा गया। अब बीडीए ने राजीव राणा के होटल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी है। राजीव राणा के होटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्रवाई से पहले आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया। अफसरों की मौजूदगी में उसके मकान और होटल का ताला तोड़ा गया। इसके बाद मजदूरों ने होटल को अंदर तोड़ना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि फायरिंग बवाल के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीए व राजस्व विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में सिटी स्टार और सीके वैली होटल का नाम सामने आया। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों होटलों में आरोपियों के ठहरने और पार्टी का इंतजाम राजीव राना ने किया था। मंगलवार को सिटी स्टार होटल, सीके वैली, संजयनगर में दुकान व उसके मकान की पैमाइश की गई। इसमें सामने आया कि सिटी स्टार होटल आवासीय भूखंड पर बना है। आरोपी पक्ष उसका नक्शा भी नहीं दिखा सका। अब बीडीए ने राजीव राना पक्ष को नोटिस जारी किया। राजीव राणा नक्शा नही दिखा पाए आज प्रशासन की तरफ से बुलडोजर चलाकर गिराया जा रहा है।