बरेली। ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की एक मीटिंग का आयोजन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में शाम 5.30 बजे से किया गया जिसकी अध्यक्षता मुकेश सकसेन ने की जिसमे पहले एजेंडे के अनुरूप ललित चौधरी ने आर्य समाज अनाथालय को बंद न किए जाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया और तय किया गया कि कल फिर एक शिष्ठ मंडल जिला अधिकारी कार्यालय जाएगा, और पहले दिए गए ज्ञापन के संबंध में वार्ता की जायेगी. दूसरे एजेंडा पर चर्चा के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा ग्रह कर संशोधन की बात मान ली जाने पर खुशी प्रकट की गई और राजेश अग्रवाल तथा व्यापार मंडल के साथियो का स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया गया,तीसरे एजेंडे के रूप मै बरेली कालेज के जितेंद्र मिश्रा ने बरेली कालेज को केंद्रीय विश्व विद्यालय बनाने की मांग को उठाया इस मुद्दे को पुरजोर कोशिश से आगे बढ़ाने का सकल्प लिया गया और 5 प्रमुख पदाधिकारियों से हस्ताक्षरित पोस्ट कार्ड महामहिम राज्यपाल को भेजे गए जिसमे बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना उप महामंत्री ललित चौधरी, बरेली शहर के सीनियर पार्षद राजेश अग्रवाल,व्यापार मंडल के नदीम शमसी,और दिनेश दद्दा ने पोस्टकार्ड साइन किए जिन्हे तुरत पोस्ट कर दिया गया, यह सिलसिला अब रोज जारी रखा जाएगा इसके लिए जन प्रतिनिधियो, विभाग प्रमुखों और आम जनता से भी अनुरोध कर सिलसिला जारी रखा जायेगा. आज की मीटिंग का संचालन महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया इस दौरान सर्व आमिर खान, भूपेंद्र सारस्वत, अजय दीक्षित, शमशाद आली आदि ने विचार रखे उद्योग व्यापार मंडल के तमाम साथी बाद में इसमें शामिल रहे।