सुभाष नगर के मोहल्ला पुरवा बब्बन ख़ाँ में जलभराव
बरेली। वार्ड संख्या 4 के सुभाष नगर के मोहल्ला पुरवा बब्बन ख़ाँ में जलभराव मोहल्ले के रहने वाले नसीम अहम्द ख़ाँ ने बताया कि बारिश के बाद क्षेत्र में जलभराव हो गया,जलभराव के कारण घरो से निकलना भी मुश्किल हो गया,क्षेत्र में जलनिकासी के रास्ते न तो साफ हुए और न ही नाले की सफाई हुए जिस कारण जलभराव हुआ इसके बाद कीचड़ और गन्दगी से लोग परेशान हुए,सुभाष नगर रेलवे पुलिया का जलभराव इस क्षेत्र में आ जाता है,बच्चो, महिलाओं और बुजुर्गों को घरो से निकलने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन से सफाई की मांग की थी कहा कि बारिश के कारण होने वाले जलभराव से क्षेत्र को मुक्ति दिलाई जाये और जलनिकासी के रास्तों और नाले नालियों की तलिझाड साफ सफाई करवाई जाये।
