पत्रकारों को नाज़ एडीजी रमित शर्मा ने संभाला एडीजी बरेली जोन का चार्ज
बरेली। योगी सरकार के ईमानदार आईपीएस अफ़सर नवागत एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर थे। इस दौरान अवनिश पाण्डेय,कुमार विनय, दीपक शर्मा, संजय शर्मा ,आरबी लाल व अमित शर्मा आदि मीडिया कर्मियों ने नवागत एडीजी रमित शर्मा को पुष्प गुच्छ सौंप उनका सहृदय से स्वागत सत्कार किया । 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा ने कहा कि अपराधियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। आगामी त्यौहार और कावड़ यात्रा सकुशल तरह से संपन्न कराई जाएगी। वहीं ज़ोन में जहां यातायात व्यवस्था की समस्याएं हैं उन्हें भी दूर किया जाएगा। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी।सीनियर आईपीएस रमित शर्मा को बेहतर कानून व्यवस्था संभालने के लिए जाना जाता है।
