बीआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति दिवस पर नाट्य मंचन कर जागरूक किया

बदायूँ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति हेतु नाटक प्रस्तुत किये व नशे से होने वाले नुकसान उनकी रोकथाम आदि के बारे में बताया।

नशा एक गंभीर समाजिक बुराई है। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है ।सबसे खराब स्थिति उन बच्चों की होती है जो बालिग नहीं होते, मा-बाप की रोज के झंझट या वादविवाद का उनके अन्र्तमन में बुरा प्रभाव पड़ता है, ऐसे बच्चे मानसिक रूप से अन्य बच्चों की अपेक्षा पिछड़ जाते हैं । कालेज निदेशक अक्षज रस्तोगी, आशीष सिंघल ने छात्र-छात्राओं के नाट्य रूंपातरण की सराहना की।

You may have missed