नशा विरोधी पखवाड़ा के समापन पर डीएम ने दिलाई शपथ
बदायूँ। निदेशक, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में नशा विरोधी पखवाड़ा (12 से 26 जून, 2024) में आगामी कार्यकम के रूप में दिनांक-28 जून 2024 को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी से मुक्त अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रुप में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रुप में आडीटोरियम, डायट ऑडिटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, बदायूँ द्वारा मौ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर कप्तान सिंह, सी०एम०एस०, जिला चिकित्सालय, बदायूँ, प्रो० मनवीर सिंह, एन०एम०एस०एन०दास डिग्री कालेज, बदायूँ, सर्वेश कुमारी, मनोरोग काउन्सलर, जिला चिकित्सालय, बदायूँ, मो० इलियास, काउन्सलर जिला चिकित्सालय, बदायूँ, दुर्गेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, बदायूँ, अमय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, बदायूँ, जैनिथ कान्त, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत बदायूँ, आर०के० तिवारी, जिला आवकारी अधिकारी, बदायूँ,सचिन कुमार, जिला सेवा योजन अधिकारी, बदायूँ, साध्वी अरुणा दीदी, ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय महाविद्यालय, बदायूँ, नेकपाल कश्यप, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बदायूँ, भीमसेन सागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पेंशनर संघ, गिरधारी सिंह राठौर, देहदानी एवं योगाचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सभी वक्ताओं ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी से मुक्त अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के विषय में कहानी, प्रसंगो, बिंबों के माध्यम से प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा नाटय मंचन, कविता इत्यादि के माध्यम से प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संयोजन राम जनम जिला समाज कल्याण अधिकारी, बदायूँ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार जिलाधिकारी द्वारा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे समग्र समाज प्रभावित है। सरकार द्वारा नशा उन्मूलन की दिशा में चरणबद्ध तरीके से प्रभावी प्रयास किया जा रहा है किन्तु यह प्रयास समाज की जागरुकता के विना फलीभूत नहीं हो सकता। नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में युवाओं की महती भूमिका है। अतः युवाओं को संकल्प लेना चाहिए वह नशा से स्वयं तो दूर रहेंगे तथा अपने मित्र, समुदाय को भी नशा करने से रोकेंगे। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शपथ/ प्रतिज्ञा दिलाई गयी।




















































































