बरेली । एसएसपी ऑफिस पहुंचे दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने इफको फैक्ट्री में किराए पर कारों लगाने की बात कहकर कारों के गबन करने की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अब उनको उनकी कारें दिखाई भी नहीं दे रही है। कारों को वापस मांगने पर उनके साथ गली-गलौज , बदसलूकी की जा रही है और जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे शिवा पटेल निवासी मुड़िया अहमद नगर , राधेश्याम निवासी हजियापुर, राज किरन आर्या निवासी मानपुर चिकटिया, खूबचंद निवासी मुड़िया अहमद ,राजीव यादव निवासी चनेहटा ,अरविंद कुमार निवासी सैनिक कालोनी गली नंबर 1, लोकेश निवासी संजय नगर ,संदीप सक्सेना निवासी सेंट्रल जेल , हरजिंदर सिंह निवासी सैनिक कालोनी गली नम्बर 1, हर्षदीप सिंह निवासी सैनिक कालोनी गली नम्बर 1,राजेश कुमार निवासी मड़ीनाथ, हरिशंकर निवासी बहादुर पुर परौल, पुनीत कुमार निवासी खरसेनी और लोटन सिंह निवासी मुड़िया अहमद नगर ने बताया उनकी कारों को इफ्को फैक्ट्री में लगाने के लिए आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधा के रहने वाले प्रभाकर पुत्र श्रीराम सिंह ने गाड़िया किराए पर ली थी। सभी गाड़ियों का अलग- अलग किराया तय हुआ था, किसी कार का 25 हजार तो किसी का 17 हजार रुपए माह किराया तय किया गया था, परंतु इन कार मालिकों को पता चला कि उनकी कारों को खुर्दबुर्द कर बेंच दिया गया है तो उन्होंने प्रभाकर से बात की और अपने कारों को वापस मांगा जिस पर प्रभाकर आग बबूला हो गया और कार मालिकों के साथ बदसलूकी करने लगा गाली-गलौज की और जान से मार देने की धमकी दी। कार मालिकों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है और जालसाजी कर उनकी कारों को इफ्को में लगाने की बात कह कर धोखाधड़ी करने वाले प्रभाकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।