ससुरालियों ने किया बहु पर जानलेवा हमला
बरेली । थाना इज्जत नगर क्षेत्र की रेलवे की ऑफिस कॉलोनी निवासी नियामत शाह ने अपनी पुत्री शब्बो उर्फ आयशा बी की शादी 21 फरवरी 2024 को थाना बारादरी क्षेत्र के आकाश पुरम कॉलोनी रहने वाले मुन्ने अली के बेटे सरताज से शादी की थी शादी में लगभग 50 लाख का दहेज दिया था शादी के एक महीने बाद ससुराल वाले कार की मांग करने लगे और शब्बो को प्रताड़ित करते थे घर से निकालने की धमकी आए दिन देते रहते थे कहते थे तुम मुझे पसंद नही हो ।मंगलवार की सुबह को पति सरताज , जेठ सरफराज, ननद सोनी , देवर नासिर ने शब्बो उर्फ आयशा बी पर धार – धार हथियार से हमला कर दिया शब्बो गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को मायके बालो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
