बरेली। मंगलवार को थोड़ी ढंग की बरसात क्या हुई कोहाड़ापीर स्थित एक मकान का छज्जा जोरदार आवाज के साथ सड़क पर गिर गया जिससे सड़क किनारे बैठा युवक धर्मेंद्र को गुम चोट आ गई उसे खुली चोट नहीं आई गनीमत यह रही कि उसवक्त सड़क पर बारिश की वजह से आवागमन कम था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताते चले कोहाड़ापीर अलका होटल के सामने रफीक अहमद का बरसों पुराना मकान है जिसके नीचे तमाम दुकानें हैं जिसमे से एक दुकान रफीक का पुत्र समीर भी किराने की दुकान चलाता है। और ऊपर एलआईसी एजेन्ट संजय रस्तोगी किराए पर रहते हैं रफीक ने बताया कि 2016 में तीन दिन लगातार मूसलाधार बारिश के बाद चौथे दिन कड़कड़ाती धूप पड़ी थी तभी ऊपर का लेंटर भी गिर गया था पर अब कमरा सही है इस लिए संजय अभी भी किराए पर रहते हैं। तभी निगम व डीएम के यहाँ से स्टॉफ आया था तब हमने जगह खाली करवाने की मांग की थी तब बिल्डिंग की फ़ोटो, वीडियो भी ली गई थी। पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई अब पुल बनाते समय जेसीबी व अन्य मशीनें भी चलाई गई जिससे बिल्डिंग में दरारें पड़ गई। है। अब निगम से पुन्हा मांग करेंगे।