बरेली। थाना बारादरी की जोगी नवादा चौकी इंचार्ज पर मुल्जमानो से मिलकर विवेचना में लापरवाही बरतने तथा फर्जी मुकदमा लिख जाने के संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे शिकायतकर्ता मोहम्मद आरिफ अल्वी पुत्र मैदान शाह निवासी खेड़ा मोहल्ला अल्वी चौराहा नवादा जोगियान ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी तरफ से 16 जून 2024 को थाना बारादरी में मुकदमा अपराध संख्या 552/2024 अंतर्गत दादा 147, 148, 452, 384, 504, 323 ,427, 307 ,386 तथा 506 आईपीसी के तहत पंजीकृत हुआ था। आरिफ का आरोप है कि इस मुकदमे के मुलाजिम जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह मिले हुए हैं चौकी इंचार्ज के कहने पर लोगों से डरा धमका कर रंगदारी वसूलते हैं तथा उसमे हिस्सा लेते हैं। शिकायतकर्ता मोहम्मद आरिफ अल्वी ने बताया कि 16 जून को उसकी तरफ से थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत हुआ और इसके बाद आरोपियों ने उसके ऊपर थाना बारादरी में ही 354ख ,506 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया। आरिफ का कहना है कि जिस घटनास्थल को दिखाकर मुकदमा पंजीकृत किया है और जो समय घटना का बताया गया है उस समय उस जगह पर मेला लगा हुआ था और हजारों की तादाद में लोग वहां मौजूद थे, ऐसे में इस तरीके की घटना हो ही नहीं सकती। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मुकदमा पेशबंदी के तहत फर्जी लिखाया गया है जोकि सरासर गलत है। उसने अपने द्वारा थाना बारादरी में लिखाए गए मुकदमे की विवेचना किसी अन्य अधिकारी से करने तथा उसके ऊपर लिखे फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की एसएसपी से गुहार लगाई है।