एक्सप्रेस से पानी पीने उतरा यात्री घायल
बरेली। जिला मऊ के थाना घोसी गांव ताजपुर निवासी 25 वर्षीय रामविजय पुत्र रामसूरत सोमवार की रात्रि में जिला मऊ अपने घर से दिल्ली काम की तलाश में दिल्ली जाने के लिए निकला था साथ में उसके बहनोई अवध बिहारी दोनो सोहेलदेव एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे सुबह बरेली जंक्शन पर पानी पीने के लिए राम विजय उतरा था पानी पीने के बाद राम विजय ट्रेन में चढ़ रहा था उस दौरान ट्रेन चल दी रामविजय का पैर फिसल गया प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गया रगड़ लग जाने से रामविजय के पैर में गंभीर चोट आ गई उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
