ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बरेली। थाना भोजपुरा क्षेत्र के बिलवा केला बाग निवासी युवक मंदबुद्धि था 24 तारीख की रात्रि में रेलवे लाइन पर चला गया इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया राजू 22 वर्षीय पुत्र मुन्नालाल को दौड़े पढ़ते थे और मंदबुद्धि था कल रात्रि को घर से रेलवे लाइन की तरफ चला गया इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया राजू के सिर में चोट आ जाने से राजू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने परिवार वालों सूचना दी परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा राजू की मां सोमवती और चार भाई थे राजू बड़े भाई से छोटा था मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
