सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, साथी घायल
बरेली। मजदूरी के लिए मोटरसाइकिल से जाते समय रास्ते में कार ने टक्कर मार दी दोनों दोस्त घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया इलाज इलाज दौरान एक की मौत हो गई । जिला शाहजहांपुर के थाना कांठ क्षेत्र के गांव बखिया निवासी 18 वर्षीय सुमित पुत्र राममूर्ति साथ में दोस्त तोले गांव शहजना निवासी दोनो मोटरसाइकिल से 17 जून को मजदूरी करने शाहजहांपुर जा रहे थे

रास्ता में बरेली मोड़ नैनीताल ढाबा के पास कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी सुमित और तोले दोनो घायल हो गए घायलों को शाहजहापुर अस्पताल में भर्ती कराया सुमित के गंभीर चोट आने के कारण उसे बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया बहा से परिवार वाले निजी अस्पताल ले गए इलाज के दौरान 24 जून को सुमित की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
