भीम आर्मी आई एक्शन में दबंगों ने की दलित की पिटाई घायल की इलाज की मांग ,नही तो होगा बड़ा आंदोलन
बरेली। नवाबगंज क्षेत्र में पुत्री के साथ छेडछाड के विरोध पर दबंगों ने उसके पिता की पिटाई कर डाली जो बीते तीन सप्ताह से अस्पताल मे भर्ती है। शिकायत के बाद भी कार्रवाही न होने पर भीम आर्मी ने नगर में मार्च करने के बाद तहसील पहुंचकर धरने पर बैठने के बाद तहसील में एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देने के साथ ही घायल का इलाज कराने के साथ ही पांच लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। हाफिजगंज के ग्राम निरन्दापुर के एक ग्रामीण की बेटी से मेले में गांव के ही कुछ लोगों ने छेडछाड की थी।

आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर इन दबंगो ने युवती के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी । जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया था। बीती 6 जून को हुई इस घटना के विरोध मे आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज हो गई लेकिन अभी तक घायल की सुध लेने तक कोई नहीं पहुंचा है जबकि गरीबी के कारण आहत का उपयुक्त इलाज नहीं हो पा रहा है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहसील संयोजक सुरजीत गौतम के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने पहले नगर में पैदल मार्च निकालने के बाद तहसील परिसर में धरने पर बैठे और एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार व सीओ हर्ष मोदी को मांग पत्र देकर आहत को पांच लाख की आर्थिक सहायता व इलाज कराए जाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
