आगाज़ (द वॉयस ऑफ़ यूथ) के संस्थापक आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर 25 जून को फ्री मेडिकल कैम्प

बदायूँ। आगाज़ (द वॉयस ऑफ़ यूथ) के द्वारा संस्थापक आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर अवसर पर जरूरतमंदों के लिए एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन 25 जून 2024, मंगलवार,समय प्रातः 10:00 बजे, जनता क्लिनिक,जमा मस्जिद मोहल्ला सोथा में किया जा रहा है । उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुँचने की अपील की है।

You may have missed