स्टार शाइन क्रिएटिव एकेडमी के 30 दिवसीय समर कैम्प में 28 वे दिन विभिन्न गतिविधियां हुई

बदायूँ। स्टार शाइन क्रिएटिव एकेडमी द्वारा संचालित एक महीने का निशुल्क समर कैंप मे आज 28 वें दिन डांस, मेंहदी, ब्यूटीशियन, ढोलक, ज्वैलरी डिजाइन और सिलाई की लगातार क्लास लगाई जा रही है जिसमे आज के दिन सिलाई का प्रैक्टिकल लिया गया प्रैक्टिकल मे सिलाई के स्टूडेंट्स ने क्या क्या सीखा उन सब चीजों का सिलाई की स्पेशल टीचर रिजवाना मैम ने जो की पीलीभीत से आई थी उन्होंने अपनी देख रेख मे सारे बच्चों का प्रेक्टिकल लिया जिसमे उन सारे बच्चों से ये भी पूछा गया कि उन्होंने अब तक क्या सीख लिया है उनको नाप लगाना, कटिंग करना, इंच टेप से कसे माप लेते है आदि के बारे मे भी पूछा गया

जिसमे बहुत सारे बच्चों ने बताया कि हमको कटिंग करनी आ गई है इसके साथ ही बाहर से आई टीचर ने अपने सामने उन सारे बच्चों से कपड़े के ऊपर निशान लगवा कर खुद देखा कि बच्चे कितना सीख गए है टीचर ने ज्यादातर बच्चो से एक एक करके सारी चीजों के बारे मे भी पूछा , पायल, खुशी, अस्मीजा, अरीवा, करिश्मा आदि बच्चो ने अच्छा काम किया इससे पहले सारे बच्चे मोना मैम की देख रेख मे सारी सिलाई की बारिकिए सीख रहे थे आज सारे बच्चों का प्रैक्टिकल था और सिलाई के साथ ही डांस ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही स्टुडेंट का भी प्रैक्टिकल लिया गया ब्यूटी पार्लर का प्रैक्टिकल बुसरा मैम ने लिया था आज कंचन, इकरा, रहमा, युवराज, आशना, ओम, सत्यम, सनी राठौर, राजीव भारती, सिम्मी नाजिर आदि लोग मौजूद रहे.!

You may have missed