पेड़ कटवाने गए दो सगे भाइयों को खेत पर घेर कर पीटा

मुजरिया। थाना क्षेत्र के दीनापुर मे यूकेलिप्टस पेड़ो को कटवाने गए सगे भाइयों को खेत पर ही घेर कर मारपीट का मामला सामने आया है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के गांव दीनापुर निवासी सत्यभान ने बताया कि यूकेलिप्टस खड़े खेत का मुकदमा चल रहा था जिसको जीतने के बाद पुलिस को सूचना देकर खेत में खड़ी यूकेलिप्टस को कटवाने 14 जून को जब अपने भाई के साथ गया तो गांव के कुछ दबंग लोगों ने विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित सत्यभान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही रूमसिंह पुत्र यादराम,वीरेश पुत्र रामरहीस,प्रदीप पुत्र रामौतार,और रविंद्र पुत्र गेंदनलाल चारों ने लाठी, डंडों और फरसा से मारपीट शुरू कर दी जिसमे दोनो सगे भाई घायल हो गए। पीड़ित ने उसी दिन पुलिस को तहरीर दी कोई कार्यवाही न होने पर इलाज कराकर लौटने पर शनिवार को फिर से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।पीड़ित ने बताया कि मुकदमा जीतने के बाद यूकेलिप्टस कटवाने का अदालत का आदेश के बाबजूद भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की।

You may have missed