इज्जत नगर क्षेत्र में फायरिंग करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया

बरेली । जमीन के विवाद को लेकर शनिवार के सुबह 7:00 बजे फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने रात्रि समय करीब 01.30 बजे वांछित अभियुक्त कलापुर नहर अडुपुरा मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ एक आरोपी ललित सक्सेना पुत्र ईश्वरदयाल निवासी ग्राम मठलक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष बिना नम्बर हीरो होण्डा स्पैलन्डर मोटरसाइकिल , एक मोबाइल, एक तमन्चा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमें पूर्व में दर्ज है। पुलिस मुठभेड़ में ललित सक्सेना के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। अभियुक्त थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22 जून की सुबह हुई फायरिंग करने का आरोपी है, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को पुलिस की देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत समान्य है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर, मय फोर्स मौजूद है।