ट्रक ने टैक्टर ट्राली में मारी टक्कर दो की मौत दो घायल

बरेली। देवचरा बाजार मिर्च बेचने ट्रैक्टर से जाते समय रास्ता में ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी चार लोग गिर जाने से ट्राली के पहिए के नीचे दब गए दो की मौत हो गई दो घायल हो गए । जिला बदायूं क्षेत्र के थाना सिविल लाइंस गांव निशेरा निवासी 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह पुत्र बिहारी सिंह , 50 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र ठाकुरदास , 52 वर्षीय चमन पुत्र गेंदन लाल , 65 वर्षीय जहूर सलमानी पुत्र मेंहदी हसन चारो लोग मिर्च का काम करते हैं रविवार की सुबह ट्रैक्टर बुक करके मिर्च बेचने गांव नौशेरा से भमोरा क्षेत्र के देवचरा बाजार आ रहे थे थाना भमोरा के तिराह से 100 मीटर की दूरी पर पीछे से सीमेंट से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी ट्रैक्टर पर बैठे शिशुपाल सिंह, राजवीर सिंह, चमन और जहूर सलमानी चारों लोग टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और ट्राली के पहिए के नीचे दब जाने से चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने शिशुपाल सिंह और राजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया ।

चमन और जहूर सलमानी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । सूचना मिलते ही परिवार और गांव के लोग बरेली अस्पताल पहुंच गए शिशुपाल सिंह की पत्नी भागवती और 6 लड़की एक लड़का है और राजवीर सिंह की पत्नी कमलेश तीन लड़की दो लड़का है परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जहूर सलमानी और चमन का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।