भाइयों ने की भाई और भाभी की पिटाई
बरेली । थाना कैंट क्षेत्र के गांव उमर्सिया निवासी महेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय कृपाल उसकी पत्नी सरोज की भाइयों ने पिटाई कर दी दोनों लोग घायल होगा घायलों ने थाना कैंट में तहरीर दी पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया।महिला सरोज ने बताया कि देवर ओमप्रकाश , पप्पू और विजय आए दिन घर में क्लेश करते रहते थे जिस कारण हम दोनों पति पत्नी संजय नगर में किराए के मकान में रहते हैं महेंद्र पाल सब्जी बेचने का काम करते हैं महेंद्र पाल ने कुछ महीने पहले अपने हिस्से की जमीन बेची थी उस जमीन का पैसा तीनों भाई मांगते हैं नही देने पर क्लेश करते हैं रविवार को उमरसिया गए थे अपने कमरे में तराजू रखा हुआ था उसको लेने के लिए , तभी देवर ओमप्रकाश, पप्पू और विजय ने कहा यज्ञ से भागो क्यों आए हो तनी लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें सरोज और महेंद्र पाल दोनों घायल हो गए दोनों ने पड़ोस में रह रहे हैं जेठ के घर में भाग कर अपनी जान बचाई उसके बाद घायलों ने थाना कैंट पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया ।
