डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

बरेली। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षविद् , चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस गांधीपुरम सेक्टर में बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ जैन ने कहा कि डॉक्टर साहब ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखण्ड भारत का स्वप्न देखा था, जिसको धारा 370 हटाकर वर्तमान सरकार ने पूर्ण किया है। मंडल महामंत्री मोहन भट्ट ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के चिंतन की रूपरेखा जो श्री श्याम प्रसाद जी ने बनाई थी, वर्तमान में वह चरितार्थ हो रही है। श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, गुलशन आनंद, सेक्टर संयोजक जगत राम वर्मा, बूथ अध्यक्ष एस.के. जैन, डॉ राजेश शर्मा, हिमांशु अधिकारी, बूथ प्रभारी मोहित शर्मा, गुन्नू, मोहित, निखिल सक्सेना आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।