राजीव राणा ने वीडियो बनाकर किया वायरल , मंत्री के पति पप्पू गिरधारी पर लगाया आरोप, बोला में बेकसूर हु
बरेली। पीलीभीत बाईपास पर गोली कांड का बड़ा मामला, आरोपी आदित्य उपाध्याय और राजीव राणा के बीच जमीन कब्जाने और कब्जा छुड़ाने का मामला राजीव राणा ने सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर किया वायरल, राजीव राणा ने भारतीय जनता पार्टी की रेखा आर्य जो उत्तराखंड में मंत्री हैं उनके पति पप्पू गिरधारी पर लगाए गंभीर आरोप, राजीव राणा ने कहा पप्पू गिरधारी लंबे समय से जमीनों पर इसी प्रकार कब्जा करते आ रहे हैं, अपने बेटे के द्वारा अपने लोगों के द्वारा करते हैं जमीनों पर कब्जा 880 गज पीलीभीत बाईपास स्थित इस जमीन का भी करना चाहते हैं कब्जा , यह प्लॉट डॉक्टर भारती गुप्ता का है उनसे राजीव राणा ने खरीदा है लेकिन यह लोग कब्जा करके बैठे हुए हैं, नहीं छोड़ना चाह रहा है कब्जा, कई बार पुलिस से मामले की शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद कोर्ट की शरण में गए कोर्ट के आदेश के बाद आईजी महोदय और संबंधित थाने में कोर्ट के आदेश की कॉपी दी गई उसके दो दिन के बाद जमीन पर काम करने के लिए पहुंचे तभी उक्त लोगो ने पप्पू गिरधारी के कहने पर तांडव कर दिया, इसका राजीव राणा ने सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर वायरल किया एसएसपी से और पुलिस प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार राजीव राणा का कहना है उनके प्लॉट पर जबरन किया गया है, लेकिन आरोपियों ने कर दी फायरिंग दोनों तरफ से जमकर हुई फायरिंग कई लोग हुए घायल। राजीव राणा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल। वही इस पूरे मामले में एसपी घुल सुशील चंद्रभान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साथ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और 12 लोगों के उपचार का सक्सेस कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए इसके बाद बदमाशों में अफरा तफरी मच गई और लोग फरार हो गए जल्दी फरार लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
