मचलई गांव में मोहर्रम पर गांव में नया कर्बला बनाने व नई परंपरा से आक्रोश, मामला डीएम दरबार पहुचा
बदायूं। के थाना मूसाझाग क्षेत्र के मचलई गांव के ग्रामीण ट्रालियों से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप है कि थाना मूसाझाग क्षेत्र के मचलई गांव में पिछले वर्ष की बजाय इस वर्ष नया विरोध शुरू हो गया है। आपको बता दें की मचलई गांव में मोहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर कर काफी विरोधाभास हुआ था। मोहर्रम के जुलूस निकलते समय किसानों की फसल को उजाड़ दिया गया था। शासन प्रशासन सतर्क हुआ क्योंकि दो समुदायों का मामला था। मोहर्रम का पर शांतिपूर्वक तरीके से निपट गया था। मचलई गांव के ग्रामीणों ने शनिवार आज जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें लिखा है गांव में शुरू से मोहर्रम का जूलूस निकालता आ रहे हैं। जो हिंदू मुस्लिम प्रेम प्रेम पूर्वक मानते हैं। मगर इस बार कुछ लोग मोहर्रम पर ताजिए तफनाने को लेकर नए कर्बला की डिमांड कर रहे हैं। मगर शासन के आदेश अनुसार नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण इकठ्ठा होकर जिलाधिकारी से मिले और तहसीलदार से भी मिले। ग्रामीणों का कहना है कि मोहर्रम पर ताजिए जहां पहले दफन होते थे वहीं दफ़न हो। नई परंपरा न डाली जाए। अगर नई परंपरा डाली गई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इसलिए एक माह पहले ही शिकायतों का दौर शुरू हो चुका है।
