मुजरिया। क्षेत्र के सेमरा बनवीरपुर मे भैंस का इलाज कराने के बहाने फोन करके पड़ोस के गांव के युवक को बुलाकर उसे गाली गलौज कर जन से मारने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव छोकरपुर निवासी सतीश पुत्र जयसिंह जानवरों का इलाज करता है,पड़ोस के गांव सेमरा बनबीरपुर के इमरान पुत्र बन्ने ने मंगलवार को फोन कर सतीश को भैंस का इलाज करने के लिए बुलाया।सतीश ने बताया कि सेमरा बनबीरपुर जब पहुंचा तो इमरान ने कुर्बानी करने के लिए भैंस को चेक करने की कहा जिसपर उसने भैंस को चेक करने से मना कर दिया इसी बात पर इमरान और उसके तीन अन्य भाईयो ने मिलकर उसे गाली गलौज करते हुए कहा कि जान से मार देंगे। गांव में भीड़ जमा हो जाने और 112पर किसी तरह फोन करने पर जैसे तैसे मुक्त होकर जान बचाकर भागा।पीड़ित ने गांव आकार परिजनों को बताया तब मुजरिया थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।लेकिन दो दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।