योग दिवस पर बच्चो संग शिक्षकों ने किया योग
मुजरिया। क्षेत्र मे बेसिक और माध्यमिक के विद्यालयों के साथ ही जनता में योग का चस्का जोरों पर रहा।विद्यालयों में बच्चों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों उन तथा कोल्हाई अमृत सरोवर तालाब पर योग की क्रियाओं का अभ्यास किया। क्षेत्र के परिषदीय स्कूल मुजरिया,रफी नगर,रसूला धुरी नगला, बिचोला सहित कई विद्यालयों में योग दिवस का आयोजन कर बच्चो के साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने योग का अभ्यास किया।

कोल्हाई मे अमृत सरोवर पर उचित दर विक्रेता पुत्र कुबेन्द्र सिंह ,प्रधान पति पप्पू शाक्य, वरिष्ठ पत्रकार एवं अनिक जिला कार्यकारिणी सदस्य एन पी एस सैलानी,जन दृष्टि न्यूज़ के सतेंद्र सिंह गहलोत ,रोजगार सेवक भवानी शंकर सहित दर्जनों लोगो ने योगा का आनंद लेकर मस्तिष्क शरीर को स्वस्थ्य बनाने का दायित्व निभाया योग करने से मन मस्तिष्क और शारीरिक स्वस्थता का ज्ञान दिया गया।प्राणायाम,पद्मासन,अनुलोम विलोम,नमस्कार मुद्रा आदि का अभ्यास कराया गया।इस मौके पर विभागीय ए आर पी,ने योग दिवस पर संदेश देते हुए बताया कि स्वस्थ्य तन में ही स्वास्थ्य मस्तिष्क का वास होता है।
