मुजरिया। क्षेत्र मे थाना परिसर के पीछे अवैध मिट्टी खनन करते पांच ट्रैक्टर सीज कर दिए।सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष का निजी फलोवर की मिली भगत से हो रहा था अवैध मिट्टी खनन। खनन अधिकारी ब्रज बिहारी मिश्रा ने टीम के साथ मुजरिया पहुंचकर खनन प्वाइंट पर छापेमारी की तो खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।थाना परिसर के ठीक पीछे मात्र 50मीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन होते पाया गया।जेसीबी द्वारा ट्रैक्टरों में मिट्टी भरने का काम देर रात से शुरू होकर सुबह तक चलता है,जिसकी सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी ब्रजविहारी मिश्रा ने पहुंचकर छापेमारी कर दी। जेसीबी चालक जेसीबी लेकर भाग गया,जबकि मौके पर पांच ट्रैक्टर मिट्टी भरते पकड़े गए।पांच ट्रैक्टर को थाना मुजरिया लाकर सीज कर दिया।इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है की मौके पर ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी के माध्यम से अवैध मिट्टी खनन का कार्य जेसीबी से कर रहे थे जेसीबी खनन टीम को देखकर के घटनास्थल से फरार हो गई एक ट्रैक्टर ट्राली खाली ट्राली लेकर के अपने निजी खेती कार्य से घर जा रहा था रास्ते में खनन अधिकारी ने उसको भी सीज कर दिया जबकि चार ट्रैक्टर मिट्टी से भरे हुए खनन अधिकारी ने पकड़े थे और करर ट्रैक्टर ट्राली मौके से फरार हो गए खनन अधिकारी ब्रजबिहारी मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन न होने पाए ये सरकार की प्राथमिकता है।बिना परमिशन मिट्टी खनन नही होने दिया जाएगा।