योग दिवस पर कुंवर गांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पति संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योग ।
कुंवरगांव। अंतरराष्ट्रीय 10 वें योग दिवस पर कुंवर गांव नगर पंचायत अध्यक्ष पति अरविंद कुमार संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग कर शरीर व मन को निरोग रखने प्रण किया जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि योग से हमारा शरीर व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है

इसका सभी को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए ।योग शरीर को लाभ प्रधान कराता है ।इस मौके पर नगर चेयरमैन पति अरविंद कुमार ,अजय सक्सेना , मंडल अध्यक्ष नौरंगपल , लिपिक नितिन सक्सेना , महेशचंद्र ,सहित नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे ।
