शेखूपुर में मामूली विवाद में तीन दबंगो ने पिता-पुत्र को पीट कर घायल किया
(बदायूं) शेखूपुर। अपने खेत में धान की पौध डालने गए पिता व पुत्र की गांव के ही तीन लोगों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी । जिसमें रमेश चन्द्र का14 वर्षीय पुत्र अजय के सिर में चोट लग गई। थाना पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर की है। शेखूपुर निवासी रमेश चन्द्र अपने पुत्र अजय के साथ 19 जून को शाम6 बजे खेत में धान की पौध डालने गए थे। इसी बीच ग्राम के धान सिंह, तालेवर एवं रामजीत से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई ।बाद में पिता पुत्र की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें अजय के सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में नामजद तहरीर दी गई है।
