बरेली। थाना भमोरा के आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक गांव क्योंना शादीपुर के रहने वाले आमिर खान पुत्र रियासत खान ने ग्रामीणों के साथ डीएम बरेली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोटेदार कुलदीप उपाध्याय ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं देते हैं प्रति लाभार्थी का दो से तीन किलोग्राम राशन की कटौती की जाती है इसकी शिकायत उन्होंने संबद्ध अधिकारियों से की किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई आज मजबूर होकर ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है शिकायत करने वालों में अख्तर शाह उर्दू शाह चरण सिंह नेम वटी धनदेवी कौशल्या सुमित प्रेमवती शंकर लाल मेहताब खान लाईक खान आतिफ खान रामपाल चंद्रपाल असाबी आदि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कोटेदार की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।