स्वस्थ रहने के लिए योग ही सर्वोपरि: डॉ. रजनीश
बरेली। ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी एवं माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं सरंक्षक सी एल शर्मा एवं अनुपम कपूर के सरंक्षण में 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्य शाला एवं जीवन में योग का योगदान क्यो और कैसे विषय पर गोष्ठी का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस के सभागार में किया गया। इस अवसर पर सुनयना स्पेन्सर के निर्देशन में संस्था सदस्यों के साथ बालिकाओं को योग की विभिन्न योग मुद्राओं में योग करना सिखाया गया एवं सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, प्राणायाम, हलासन आदि योग प्रतियोगिता करायी गयी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने जीवन में योग के महत्व की जानकारी देते हुए योग को ही सर्वोपरि बताया। सरंक्षक सी एल शर्मा एवं अनुपम कपूर ने पिछले 10 वर्षो में योग के प्रति आमजन के रुझान का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया बताया। संगठन परिवार की ओर से उपस्थित जनों के साथ सम्पूर्ण विश्व वासियो से योग को अपने जीवन में प्रथम प्राथमिकता देने की अपील करते हुए संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यापारी नेता वी पी खंडेलवाल रहे।

अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद नवी ने की। इस अवसर पर योग पर सामूहिक संगीतमय नृत्य कार्यक्रम ने समां बांधा।संचालन संजीव अवस्थी ने किया। इस अवसर पर आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सरंक्षक सी एल शर्मा, अनुपम कपूर, के साथ रमेश अग्रवाल, जे आर गुप्ता,नीरज शर्मा, सुशील कुमार खंडेलवाल, केशव गुप्ता, सुनील शर्मा,इन्द्रदेव त्रिवेदी,कनिष्क शर्मा,जीतेश राज नक्श,डॉ. हेम कुमार गौतम, संतोष उपाध्याय, संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, अखिलेश शर्मा, हरजीत कौर, रवि सक्सेना, डिम्पल मेंदीरत्ता, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना, धीरज कुमार, अभिषेक सक्सेना, वरुण अग्रवाल, मनीष रस्तोगी, डॉ.सरताज हुसैन,लवलीन कपूर, मुकेश कुमार सक्सेना,संजू रस्तोगी,आशीष प्रधान,अनूप सक्सेनाव्यंकटेश कुलश्रेष्ठ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अन्त में आभार सरंक्षक रमेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।
