बरेली। थाना फतेहगंज के ग्राम गोतारा गौटिया निवासी जितेंद्र पुत्र चन्द्र सेन ने दर्जन भर लोगों के साथ एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम से शिकायत की है जिसमें उसने बताया कि उसने 14 जून को गाय के बछड़े की हत्या करने के मामला फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज कराया था जिसमें आरोपी लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं पुलिस ने बछड़े का पोस्टमार्टम कराया परंतु बछड़े का शव पीड़ित के सपुर्द नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि उसने 15 जून को का हाईवे सीओ नितिन कुमार को अपनी जान का खतरा बताते हुए भी एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि ज्ञात हुआ है कि आरोपियों के संपर्क तीलियापुर के एक कसाई से हैं जिसको बछड़ा बेचने की योजना बनाई जा रही थी पीड़ित ने बताया कि ज्ञात हुआ है कि जैसे ही पीड़ित जिला अधिकारी के समक्ष ज्ञापन देने के लिए आए हैं तब आरोपी भारी संख्या में लोगों का दबाव बनाने के लिए अधिकारियों के पास आने की योजना बना रहे हैं पीड़ित में खुद को खतरा बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई की मांग की है।