केसीएमटी के विद्यार्थियों ने योग को अपने जीवन शैली में शामिल करने की ली शपथ
बरेली । खंडेलवाल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में महाविद्यालय के चैयरमैन गिरधर गोपाल,प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल एवं प्राचार्य डॉ आरके सिंह के मार्गदर्शन में विश्व योग दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे योग सप्ताह के अंतर्गत राज्यपाल के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवको ,एनसीसी कैडेट्स , समस्त प्रवक्तागणों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि एमपी आर्य, विधायक नवाबगंज के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से भौतिक रूप में महाविद्यालय परिसर में योग को अपने जीवन शैली में अपनाने हेतु शपथ दिलवाई गयी।

इस वर्ष की थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग को बढ़ावा देते हुए सभी छात्राओं ने अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के चेयरमैन एवं प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियो को विश्व योग दिवस के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अपने आशीष वचनों से अनुग्रहित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता,प्रशासनिक अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ,डॉ शिव स्वरूप, मीनू एवं एनएसएस अधिकारी सविता सक्सेना आदि शामिल रहे।एनएसएस स्वमसेवको आलोक,सुधांशु, शिवम, संदीप, अक्षत,गोपाल, अलंकृता आदि का विशेष सहयोग रहा।
