कुंदरकी,मुरादाबाद। नगर पंचायत महमूदपुर माफी में मंगलवार दोपहर भीषण गर्मी में कम बिजली मिलने से नाराज किसानों ने अवर अभियंता जयवीर सिंह पर लाठियों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के समय जेई महमूदपुर माफी में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच किसान अपनी बिजली की समस्या लेकर पहुंचे थे। किसानों का कहना था कि बिजली नहीं मिलने से खेतों में फसलों की सिंचाई नहीं हो रही है। फसल सूखने के कगार पर आ गई है।जेई ने किसानों से कहा कि फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आ रही है यह सुनते ही किसान भड़क उठे। इसके बाद कुछ लोगों ने जेई से लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर से भी हमला किया गया।इससे जेई का सिर फट गया और खून बहने लगा। हंगामे के दौरान बमुश्किल बीचबचाव हो सका। मारपीट में दो किसानों के भी चोटें आई हैं। मैनाठेर पुलिस ने घायल जेई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।जेई के साथ मारपीट की जानकारी पर संभल डिवीजन के अधिशासी अभियंता और एसडीओ ने जेई से बात की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं मैनाठेर कोतवाल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। हमलावरों की पहचान की जा रही है। मैनाठेर थाना क्षेत्र में किराया मांगने पर रोडवेज बस के परिचालक को कुछ लोगों ने पीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।रोडवेज की बस के परिचालक शिव कुमार ने मैनाठेर थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे बस मुरादाबाद से संभल के लिए जा रही थी। बस में 56 यात्री सवार थे। शानू नाम का यात्री ताहरपुर के लिए सवार हुआ था।रास्ते में परिचालक ने शानू से किराया मांगा। आरोप है कि शानू ने किराया देने से इन्कार कर दिया और दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया था। ताहरपुर बाजार के सामने बस को रुकवा लिया।इसके बाद उसे बस से उतार कर मारपीट की गई। यात्रियों से भी अभद्रता की। मैनाठेर पुलिस ने परिचालक शिव कुमार की तहरीर पर आरोपी शानू और नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया।एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज एक आरोपी शानू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।