विजली के तारों की खराब स्थिति विजली विभाग नही कर रहा है गौर
बरेली । थाना कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खाँ मे हरी मस्जिद मोहल्ले से नाईयों वाली पुलिया तक तारों की खराब स्तिथि के कारण ईद के दिन लोग परेशान रहे। हाजी ताहिर अली खान और उनकी टीम के लोगों ने मिलकर 4 जगह पर टूटे हुए तारों को कड़ी धूप मे 2 बजे जुड़बा कर लोगों को राहत दिलवाई।

क्षेत्र वशियों ने कहां कि बिजली विभाग को जल्द से जल्द इन तारों जल्दी बदलवाना चाहिए नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। वही क्षेत्र वासियों का यह भी आरोप है कि हमने विजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार बताया है कि तारों की हालत ठीक नही है। फिर भी वह लोग इसपर ध्यान नही दे रहे हैं। किया विजली विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।
