लव मैरिज के बाद पति पत्नी में विवाद पत्नी ने कराया गर्भपात , पति पर लगाया पिटाई का आरोप
बरेली। थाना बहेड़ी के ग्राम दौलतपुर निवासी केंद्र पाल पुत्र कृष्ण गोपाल ने बताया उसने सोनीपत के रहने बाली रेनू से लव मैरिज की थी कुछ साल बाद विवाद हो गया। केंद्र पाल का आरोप है कि उसकी पत्नी रेनू ने मायके सोनीपत में जाकर अपना गर्भपात करवा लिया था जिसकी वजह पूछी तो जवाब देने की बजाए उल्टा केंद्र पाल पर ही मारपीट के दौरान गर्भपात व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया। जिसमें वहां की पुलिस ने जाँच में प्रार्थी को जाँच होने के बाद बेगुनाह बताया है अब उक्त मामले की जाँच यहाँ से हो रही है प्रार्थी ने सारे साक्ष्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देते हुए विवेचना में जोड़ने व दोषियों पर कार्यवाही की माँग की है।
