बरेली। बरेली में चेकिंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली के चलते बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कुछ दिनों से चेकिंग के नाम पर प्राइवेट लोग अवैध वसूली कर रहे हैं जिसके चलते ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानियां आ रही है ट्रांसपोर्टरों का कहना है हमारी गाड़ियां वजन होकर आती हैं और टोल पर भी इनकी जानकारी दी जाती है तो ऐसे में बहुत कम संभावनाएं होती हैं जो की गलत कार्य किया जाएं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों का कहना है की चेकिंग करने का कार्य परिवहन विभाग का है वहीं कुछ प्राइवेट लोग चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं जिनसे ट्रांसपोर्टरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों ने कहा है कि अगर गाड़ियों की चेकिंग की जाए तो परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाए जिससे आने वाले समय में ट्रांसपोर्टर को किसी तरह की कोई समस्या ना हो और प्राइवेट लोगों द्वारा की जा रही अवैध वसूली से बचा जा सके। ज्ञापन देने बालो में अमरजीत सिंह बख्शी , अमजद सलीम , अजय सिंह , राजकुमार राजपूत, देवेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे ।