हाउस टैक्स पहले आता था 8 हजार का अब आया 30 हजार का, ठीक कराने गए तो 50 हजार बना दिया

WhatsApp-Image-2024-06-18-at-16.24.37

बरेली। स्टेडियम रोड आशापुरम कॉलोनी के रहने वाले रूपेंद्र उपाध्याय ने आज नगर निगम पहुंचकर अपने मकान का हाउस टैक्स का बिल ठीक करवाने के लिए जब संबंधित क्लर्क को बताया कि उसकी हमेशा से सात आठ हजार रुपए साल का बिल आता था

इधर नगर निगम ने इसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया जब वह बिल कम करने की बात करने की दोबारा क्लर्क से कहा तो उसने 50,000 का बिल पकड़ा दिया इस बात को लेकर रूपेंद्र उपाध्याय आज मेयर डॉक्टर उमेश गौतम से मिले उनसे शिकायत की है।