मोटरसाइकिल गाय से टकराई दो घायल
बरेली । थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बडरई कुइयां निवासी दोनों दोस्त बरेली से शादी का सामान लेकर घर जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई जिसमें दोनों दोस्त घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया । परिजनों ने बताया सोमवार को बुआ आरती की शादी थी शादी का सामान लेने के लिए दीपक पुत्र पप्पू और शनि पुत्र धर्मपाल कपड़े और शादी का सामान लेने के लिए बरेली आए थे। शाम को मोटरसाइकिल से घर जाते समय चांडपुर से पहले सामने गाय आ गई जिससे मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई दीपक और शनि दोनों घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया , घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
