बरेली । थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चंदौआ निवासी परमेश्वरी अपने गांव वालों के साथ एसएससी ऑफिस पहुंचा परमेश्वरी ने एसएसपी से कहा साहब मेरा बेटा बेकसूर है पुलिस ने झूठे केस में जेल भेज दिया। परमेश्वरी ने मीडिया को बताया थाना भमोरा की पुलिस ने कुछ दिन पहले चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में इमरान नाम के व्यक्ति को पकड़ा था इमरान को जेल भेज दिया 9 तारीख को मेरा बेटा मैकूलाल उर्फ माइकल खेत में काम कर रहा था थाना भमोरा की पुलिस एस आई भूपसिंह और सरदार नगर चौकी इंचार्ज , विकास यादव कई पुलिस कर्मी साथ में थे बोले मैंकू लाल मेरे साथ चलो तुमसे कुछ पूछताछ करना है मैकूलाल साथ में चला गया पुलिस ने मैकूलाल को जेल भेज दिया जब पुलिस से पता किया तो पुलिस ने बताया तुम्हारा बेटा मोटरसाइकिल चोर इमरान है उसने तुम्हारे बेटे का नाम लिया है पुलिस ने मेरे बेटे को झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया । परमेश्वरी का कहना है मैंने बीडीसी का चुनाव लड़ा था में हार गया तभी से गांव के कुछ लोग मुझसे रंजिश मानने लगे हैं मेरे बेटे को रंजिशन फसाया गया है एसएसपी से कहा हम लोग इसकी जांच करना चाहते हैं मैकूलाल का अब तक किसी थाने में कोई रिकॉर्ड नहीं है मैकूलाल बेकसूर है।