हाउस टैक्स की समस्या को लेकर महापौर से मिले राजेश अग्रवाल
बरेली। शहर में हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम के महापौर उमेश गोतम से राजेश अग्रवाल मिले कहा कि जबकि पूरा बरेली लोकसभा चुनाव में मस्त था तो नगर निगम ने अपनी मनमर्जी से हाउस टैक्स बढ़ाकर बिल पास करवा लिया जिससे जनता पर दोहरी मार पड़ी है हम इसका विरोध करते हैं और मेयर उमेश गाैतम से यह आग्रह करते हैं कि दोबारा हाउस टैक्स को रिव्यू करें पुनर्विचार करें ताकि जनता को हाउस टैक्स में राहत मिले जो हाउस टैक्स में छूट दी जाती थी वह छूट बिल्कुल खत्म कर दी गई है

पुराने जर्जर मकानों की स्थिति देखकर ही हाउस टैक्स का निर्धारण किया जाता था और हंड्रेड परसेंट मकान की स्क्रूटिनी नहीं की जा सकती है नगर निगम के नियमावली के विरुद्ध है हम सभी लोग इकट्ठे होकर आज उपभोक्ता और अन्य जनता के लोग मेयर डॉक्टर उमेश गौतम से मिले और ज्ञापन दिया ।
