हत्या का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली । थाना देवरनिया क्षेत्र के मोहल्ला गौटिया रिछा निवासी मुसब्बर अली पुत्र जफर अली ने दिनांक 2 मई को मुकदमा लिखवाया था मुसब्बर अली ने अपनी बहन फराह की हत्या उसके पति व ससुरालीजन के द्वारा बांके से गला काटकर कर देने के संबंध में थाना नवाबगंज में पंजीकृत कराया था। थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मकसद अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम जयनगर थाना नवाबगंज जिला बरेली को बरखन तिराहा थाना नवाबगंज से समय करीब 7.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उनि मनोज कुमार , कांस्टेबल गौरव शर्मा मौजूद थे।
