व्यक्तित्व निखार हेतु जरूरी है अनुशासन : ब्रिगेडियर संदीप

WhatsApp-Image-2024-06-18-at-14.25.42

शाहजहांपुर। व्यक्तित्व को निखारने के लिए जीवन में अनुशासन का होना नितांत आवश्यक है। हमें अपने जीवन में उन सभी नियमों की आदत डालनी चाहिए जो हमारे व्यक्तित्व के विकास में सहायक हों। अनुशासन का सीधा सा अर्थ है- अपने जीवन को चुने हुए नियमों एवं मूल्यों के साथ बांध लेना। उक्त उद्गार स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की एनसीसी बटालियन के द्वारा आयोजित किए गए लघु अभिविन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बरेली ग्रुप हेडक्वाटर्स के कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक फिल्म में एक अलग तरह का किरदार एवं अलग तरह का अभिनय हुआ करता है, ठीक उसी तरह जीवन में भी अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार हमें अपने आप को अलग-अलग रूपों में ढालना पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें अपने आचरण में उन सभी सिद्धांतों को उतारना चाहिए जोकि हमें “एकता एवं अनुशासन” की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में रहते हुए आपको अपने व्यक्तित्व विकास हेतु समस्त संसाधन बड़ी सहजता से उपलब्ध हो जाते हैं। सफलता के शिखर पर अनुशासन की सीढ़ी के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अनुशासन भी तीन प्रकार का होता है- शारीरिक, मानसिक एवं व्यावहारिक। हमें जीवन में आने वाली चुनौतियों में सफलता के अवसरों की तलाश करते हुए सदैव कोशिश करना चाहिए कि हम परिस्थितियों की विषमता पर विजय प्राप्त करते हुए निरंतर प्रगति के लिए प्रयत्नशील रहें क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को सफल,अनुभवी एवं योग्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कैडेटों से अनेक प्रश्न करते हुए उन्हें जीवन में सफलता के मूलमंत्र से अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि 25 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एस. एस. चीमा एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार मिश्र ने भी विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन के माध्यम से अभिप्रेरित किया। डॉ शिशिर शुक्ला के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रांजल शाही के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सूबेदार कमल सिंह राणा एवं एनसीसी के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।