बरेली। स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर शीतल शरबत वितरण शिविर लगाया गया जिसमें रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली, रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली हैरिटेज, कायस्थ चेतना मंच तथा मानव सेवा क्लब का सहयोग रहा। मीठे शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी के नामित गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में राहगीरो को शीतल शरबत अमृत के समान लगता है। उन्होंने लोगो से ज़्यादा से ज़्यादा पौधा रोपण करने की अपील की जिससे आने वाले वाले समय में गर्मी की भीषणता से कुछ राहत मिल सके। मितुल विद्यार्थी ने बताया की आज के शिविर में लगभग 3 हजार से अधिक लोगों ने शीतल मीठे शरबत का आनंद लिया।कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नामित अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता, मनीष गोयल, प्रधीर गुप्ता, हरिओम गुप्ता, सचिन गुप्ता, संजीव औतार अग्रवाल, नरेश मलिक, संदीप जैन, रोटरी हैरिटेज की अध्यक्ष डॉ सोनल शर्मा, निर्वाचित अध्यक्ष भावना वर्मा, पूर्व अध्यक्ष शालिनी विद्यार्थी, अंजू गुप्ता, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, निर्भय सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, ललिता सक्सेना, मंजु लता वर्मा, डॉ एम एम अग्रवाल, डॉ संगीता अग्रवाल , सीए ईशिता विद्यार्थी, शिवांगी, आशीष सिन्हा, तुषार अग्रवाल, रिया सागर , सतेंद्र यादव की सक्रिय उपस्थिति रही और शीतल शरबत वितरण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।