बदायूँ में भाजपा कार्यालय के पास फ्लोर मिल औऱ दो घरों से लाखों की चोरी
बदायूँ। में भाजपा कार्यालय के पास फ्लोर मिल औऱ दो घरों से लाखों की चोरबदायूँ। शहर में दातागंज रोड पर प्रीत विहार कालोनी है। इसी में भाजपा का दो मंजिला भव्य और बड़ा कार्यालय है। यह बीजेपी ऑफिस मोदी-योगी के पहले शासनकाल में बना है। इसी बीजेपी ऑफिस के आसपास लोगों ने यह सोच कर अपने मकान बना लिए कि शहर में इस जगह से सुरक्षित जगह कोई नही होगी। लेकिन नागरिकों को क्या पता था कि योगी राज में भी बीजेपी ऑफिस के पास भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

अब अफसोस करने से क्या होगा,अब तो यह लोग बदमाशो के आये दिन शिकार बन रहे,लेकिन भाजपा सांसद, विधायक, मंत्री,नेता इन लोगों के घर अफसोस जताने या घटना का खुलासा कराने या अब सुरक्षा दिलाने का दावा, वायदा या भरोसा देने तक को नहीं पीड़ितों के घर गए न उनके घर मे झांके है। आपको बताते है कि शहर के सिविल लाइन थाने के अंतर्गत प्रीत विहार कालोनी में बीजेपी ऑफिस के पीछे रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलड़िया गाँव निवासी राजेन्द्र सिंह का मकान है।

वह 08 जून की रात अपने गांव गए हुए थे। पीछे चोरों ने मकान का दूसरी मंजिल का जाल तोड़ा औऱ अंदर घुस गए। चोर इलेक्ट्रॉनिक सामान, पीतल के बर्तन समेत हजारों का माल चोरी कर फरार हो गए। बीजेपी ऑफिस के पास मोंगर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह राठौर की फ्लोर मिल है,जिसे उनके पुत्र अमित पटेल और सत्यम पटेल देखते है। यह लोग कल शाम को फ्लोर मिल बन्द कर पटेल मार्केट स्थित घर चले आये। कल रात किसी समय चोर सीढ़ी लगाकर फ्लोर मिल में घुस गए।

चोर फ्लोर मिल से एसी, नगदी,सामान सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। यह फ्लोर मिल बीजेपी ऑफिस के बिल्कुल सामने है।बीजेपी ऑफिस के पास में प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारी ओरामई गांव निवासी सन्दीप पटेल का मकान है। इनके मकान में दिनदहाड़े सीढ़ी लगाकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया है। सन्दीप पटेल 16 जून को सुबह काम से गए और दोपहर को वापस घर लौट आये। चोर पहले से मकान की रेकी कर रहे थे। सन्दीप के घर से निकलते ही चोर दिन में सीढ़ी लगागर मकान में घुस गए और हजारों का सामान चोरी कर फरार हो गए। जब दोपहर को सन्दीप पटेल वापस घर पहुँचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। बीजेपी ऑफिस के आसपास चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है। इससे लोग दहशत में है।
