कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के गांव बनगढ़ मे जगह पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जहां दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलने लगे जहां एक पक्ष के गुम व दूसरे पक्ष के सिर में खुली चोट आई है । तालगांव निवासी युवक अपनी जगह मस्जिद के नाम दान में दे गए थे जिसपर रविवार शाम करीब पांच बजे एक पक्ष इकरार ,इसरार व दूसरा पक्ष कदीर दोनों पक्ष जगह पर कब्जा करना चाह रहे थे जहां दोनों पक्षों में समाज के बीच फैसला चल रहा था जहां इकरार के लड़के वाजिद ने फैसला नहीं माना और कागज को फाड़कर फेंक दिया इसी बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए औ आपस में भिड़ गए । दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चलने लगे इस दौरान एक पक्ष के वाजिद के सिर में व दूसरे पक्ष के हसनैन के गुम चोट लगी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए घायलों को मेडीकल परीक्षण के लिए भेजा है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । घायल वाजिद की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है ।। हल्का इंचार्ज जर्मन सिंह का कहना है कि बनगढ़ में मस्जिद के नाम दान मे दी हुई जगह पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें कदीर के लड़के वाजिद चोट लगी है उसकी तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है ।